अटारी बॉर्डर पर हैंडओवर
20 दिन से लापता चल रहे BSF जवान पूर्णम कुमार को पाकिस्तान ने भारत को लौटा दिया है। उन्हें आज अटारी बॉर्डर पर भारतीय अधिकारियों को हैंडओवर किया गया।जवान पूर्णम कुमार किसी कारणवश सीमा पार पहुंच गए थे और पाकिस्तान की हिरासत में थे। 20 दिनों की पूछताछ और औपचारिकताओं के बाद, दोनों देशों के बीच समन्वय से उन्हें वापस भारत भेजा गया।BSF (सीमा सुरक्षा बल) और अन्य भारतीय एजेंसियों ने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया और लगातार प्रयास करते रहे।भारतीय अफसरों ने बताया कि जवान की हालत स्थिर है और उन्हें मेडिकल जांच के बाद छुट्टी पर भेजा जाएगा।यह घटना भारत-पाक सीमा पर संवेदनशील हालात के बावजूद मानवीय पहलुओं की एक मिसाल मानी जा रही है।